वीरगंज में म्यादी प्रहरियों की ज्यादती
वीरगन्ज, २४ जेठ ।
स्थानीय तह के निर्वाचन के लिए तैनात किए गए म्यादी प्रहरियों की ज्यादतियों की वजह से पर्सा जिला में सर्वसाधारण त्रसित हैं ।
नेपाल भारत के सीमा क्षेत्र इनर्वा, छपकैया, सिरसिया लगायत जगहों में मयादी प्हरियों को काफी मात्रा में तैनात किए गए हैं । भारत से धरेलु सामान लाने वाले नागरिकों को डरा धमका कर उनसे पैसा लेने, गाली गलौज और
अभद्र व्यवहार करने की वजह से सर्वसाधारण आतंकित बने हुए हैं ।
जिला में एक हजार ४९२ म्यादी प्रहरी तैनात किए गए हैं । पर्सा के प्रहरी उपरीक्षक गोविन्दकुमार साह ने कहा है कि उन्हें जानकारी नहीं है
किन्तु वो वास्तविकता पता लगाएँगे ।
देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले वीरगन्ज भन्सार क्षेत्र में तैनात म्यादी प्रहरी प्रतिव्यक्ति रु २५ से ५० तक की रकम लेने की बात सामने आई है ।