Tue. Dec 3rd, 2024

वीरगंज में म्यादी प्रहरियों की ज्यादती

वीरगन्ज, २४ जेठ ।

स्थानीय तह के निर्वाचन के लिए तैनात किए गए म्यादी प्रहरियों की ज्यादतियों की वजह से पर्सा जिला में सर्वसाधारण त्रसित हैं ।

नेपाल भारत के सीमा क्षेत्र इनर्वा, छपकैया, सिरसिया लगायत जगहों में मयादी प्हरियों को काफी मात्रा में तैनात किए गए हैं । भारत से धरेलु सामान लाने वाले नागरिकों को डरा धमका कर उनसे पैसा लेने, गाली गलौज और
अभद्र व्यवहार करने की वजह से सर्वसाधारण आतंकित बने हुए हैं ।

यह भी पढें   विमलेंद्र निधि द्वारा जटही बोर्डर का निरीक्षण, निर्माणाधीन पुल के लिए भारत सरकार से बात करेंगे

जिला में एक हजार ४९२ म्यादी प्रहरी तैनात किए गए हैं । पर्सा के प्रहरी उपरीक्षक गोविन्दकुमार साह ने कहा है कि उन्हें जानकारी नहीं है
किन्तु वो वास्तविकता पता लगाएँगे ।

देश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले वीरगन्ज भन्सार क्षेत्र में तैनात म्यादी प्रहरी प्रतिव्यक्ति रु २५ से ५० तक की रकम लेने की बात सामने आई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: