निषेध की राजनीति करने से किसी को फायदा नहीं : केपी ओली
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २५ जून ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा— “राष्ट्रीय जनता पार्टी का स्वतंत्र रूप में उम्मीदवारी देकर दूसरे चरण के स्थानीय चुनाव में सरिक होना सकारात्मक है ।”
विराटनगर में संचारकर्मियों के साथ बातचीत में अध्यक्ष ओली ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों के कारण राजपा को स्वतंत्र उम्मीदवारी देनी पड़ी पर चुनाव में सभी की सहभागिता होना अच्छा है ।
ये बताते हुए कि निषेध की राजनीति करके किसी को फायदा नहीं होगा, उन्होंने राजपा से खुद को सुधारते हुए लोकतांत्रिक रास्ते पर आने का आग्रह किया ।