सानिमा बैंक द्वारा महाराजगञ्ज में शाखा संचालन
२६,असार, काठमांडू,आर एन यादव
सानिमा बैंक ने काठमाण्डू के महाराजगञ्ज में ४६ वें शाखा सञ्चालन में लाया हैं ।
शाखा के उद्घाटन ब्राण्ड एम्बेसडर मदन कृष्ण श्रेष्ठ और हरी वशं आचार्य (मह जोडी) ने किया हैं । बैंक के निर्देशक डा. सुवर्ण दास श्रेष्ठ ने ग्राहकों के गुणस्तरीय सेवा देने के उदेश्य से शाखा बिस्तार करने की जानकारी दी हैं । इसी तरह , बैंक के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत भुवन दाहाल ने ग्राहकों को गुणस्तरीय सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता भी जताई ।
फिलहाल बैंक के ४६ शाखा और ५३ एटिम सञ्चालन में हैं ।