युनेष्को आबद्ध संस्थाओं का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु
काठमाडौं ३१ आषाढ
नेपाल के संयुक्त राष्ट्रसंघीय शैक्षिक वैज्ञानिक तथा सामाजिक संगठन (युनेस्को) से आबद्ध संघसंस्था तथा क्लबों का राष्ट्रीय महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरु हुआ है ।
अधिवेशन का आज यहाँ आयोजित कार्यक्रम में त्रिभुवन विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा तीर्थ खनियाँ ने उद्घाटन किया ।
इस अवसर में उन्होंने कहा कि युनेस्को के अभियान से नेपाल की शिक्षा और संस्कृति में महत्वपूर्ण भूमिका होगी ।
युनेस्को के लिए नेपाल स्थित राष्ट्रीय आयोग सचिवालय के सचिव चन्द्रकान्त भुसाल ने कहा कि हम सब मिलकर शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में काम करें ।
कार्यक्रम में महासंघ के संस्थापक महासचिव हिरण्यलाल श्रेष्ठ ने कहा कि युनेस्को के द्वारा नेपाल की साँस्कृतिक सम्पदा बचाया जा सकता है ।
अधिवेशन में ७५ जिला के १५५ प्रतिनिधि सहभागी थे ।