राजपा नेपाल आधिकारिक दल में पंजीकृत : चुनाव में शामिल होने की राह खुली
काठमाडौ, सावन १ गते
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल ने निर्वाचन आयोग में पंजीकृत होने के साथ ही औपचारिक रुप से दल की मान्यता प्राप्त कर लिया है । इसके साथ ही आगामी तीसरे चरण के चुनाव में शामिल होने की संभावना भी प्रशस्त हो चुकी है । हालाँकि राजपा सम्बद्ध नेताओं का कहना है कि सिर्फ दर्ता होने से चुनाव में शामिल होने के हालात नहीं हैं जब तक कि तीन बुन्दें सहमति को सम्बोधित नहीं किया जाएगा ।