एमाले और सीके राउत एक ही सिक्के के दो पहलू : राजेन्द्र श्रेष्ठ
काठमाडौं– सावन ३ गते
संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के सह–अध्यक्ष राजेन्द्र श्रेष्ठ ने एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और सिके राउत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये दोनों एक ही सिकके के दो पहलू हैं । मंगलबार रिपोर्टर्स क्लब नेपाल द्वारा आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में बोलते हुए श्रेष्ठ ने यह आरोप लगाया है ।
उन्होंने कहा कि ‘सिके राउत और केपी ओली इन दोनों के सत्ता में आने से देश के टुकडे हो जाएँगे । , एमाले अभी डबल स्ट्याण्ड दिखा रहा है
, शान्तिपूर्ण निकास का बाधक एमाले ही है ।
आगे उन्होंने कहा कि ,‘एक अनन्य राष्ट्रवाद के नाम से देश विभाजन करने पर लगा है और दूसरा अपने ही देश के नागरिक को विदेशी कहने पर लगा हुआ है । गोर्खाल्याण्ड के सवाल पर सबसे अधिक एमाले ही ताली बजा रहा है । पर जब यहाँ थरुहट, मधेश, लिम्बूवान के सवाल पर उन्हें भारतीय दलाल कहने में इन्हें शर्म नहीं आती है । यही डबल स्टैन्ड है ।’
उन्होंने एमाले पर युग का सबसे ज्यादा प्रतिगामी पार्टी होने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि जब राप्रपा तक संविधान संशोधन प्रस्ताव में समर्थन करने की प्रतिबद्धता जता चुका है तब भी एमाले संशोधन को रोकने का प्रयास कर रहा है । इसलिए यह सबसे अधिक प्रतिगामी पार्टी है । ’श्रेष्ठ ने कहा कि अगर संशोधन प्रस्ताव एमाले पारित नहीं होने देता है तो यह देश अनिर्णित बन्दी बन जाएगा ।