Mon. Jan 13th, 2025

स्वस्थ होने के बाद भारतीय विदेश मंत्री स्वराज की पहली विदेश यात्रा नेपाल

काठमांडौ सावन ८ गते


भारतीय विदेशमन्त्री सुषमा स्वराज इसी महीने के अन्त तक नेपाल आ रही हैं । सावन २६ और २७ में नेपाल में होने वाले बिमस्टेक विदेशमंत्री स्तरीय बैठक के लिए वो नेपाल आ रही हैं । स्वस्थ होने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा है ।
सन् २०१७ के अन्त में होने वाले बे आफ बंगाल इनिसिएटिभ फर मल्टी–सेक्टरल टेक्निकल एण्ड इकोनोमिक कोओपरेसन (बिमस्टेक) सम्मलेन की तैयारी स्वरुप ये बैठक आयोजित किया जा रहा है । उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी भी नेपाल आएँगे ।
सार्क के विकल्प के रुप में मोदी सरकार पिछले समय में विमस्टेक को अधिक प्राथमिकता दे रही है ।

यह भी पढें   नेपाल-भारत संयुक्त व्यापार मंच में कृषि और औषधीय क्षेत्र में व्यापार पर सहमति

इसी वर्ष बिमस्टेक स्थापना के दो दशक पूरे हो रहे हैं । इस सम्मेलन में मोदी सरकार विस्तारित मोटर वाहन समझौता करने की तैयारी में हैं ऐसा भारतीय मीडिया उल्लेख कर रही है । इससे बंगलादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच सडक सञ्जाल निर्माण करना भारत का उद्देश्य है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: