Sat. Apr 20th, 2024

देखिए ऐसी है– निर्वाचन कार्यतालिका

काठमांडू, २२ भाद्र । आश्वीन २ गते दो नम्बर प्रदेश में स्थानीय निर्वाचन होने जा रहा है । सभी राजनीतिक दलों की तरफ से उम्मेदारों की उम्मेदवारी भी पञ्चिकरण हो चुका है । कूल १३६ स्थानीय निकायों में १ महानगरपालिका, ३ उप–महानगरपालिका, ७३ नगरपालिका और ५९ गाउँपालिका है । यिन सभी निकायों से कूल ६६२७ जनप्रतिनिधि निर्वाचित होंगे । मतदान के लिए २१६६ मतदानस्थल की व्यवस्था की गई है, जहां ३५७८ मतदान केन्द्र होंगे । निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कूल ३१५०० सरकारी कर्मचारियों को परिचालित किया गया है ।

ऐसा है, निर्वाचन कार्यतालिका
२१ भाद्रः उम्मीवारों की मनोनयन पत्र दर्ता (हो चुका है)
२१ भाद्रः उम्मीदवारों की सूची प्रकाशन (हो चुका है)
२२ भाद्रः उम्मीदवारों की विरोध में उजुरी
२२ भाद्रः मनोनयन पत्र जाँच
२३ भाद्रः मनोनयन का नामावली प्रकाशन
२३ भाद्रः उम्मीदवारों के द्वारा उम्मीदवारी वापसी
२४ भाद्रः अन्तिम नामावली प्रकाशन
२४ भाद्रः उम्मेदवार को निर्वाचन चिह्न प्रदान
२ असोजः मतदान



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: