Thu. Mar 28th, 2024
himalini-sahitya

नेपाल भारत म्रत्री संघ द्वारा भारत नेपाल काव्य सेतु का लोकार्पण

 



काठमान्डू १५ सितम्बर नेपाल भारत मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत नेपाल काव्य सेतु का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रकवि शताब्दी पुरुष माधवप्रसाद घिमिरे, प्रमुख अतिथि सम्मानीय खिलराज रेगमी, विशिष्ट अतिथि भारतीय दूतावास पीआइसी विंग की प्रथम सचिव रुबी जसप्रीत शर्मा, संघ के अध्यक्ष राजकुमार जी तथा संघ से आबद्ध सदस्यगण, हिन्दी परिषद के श्री डम्बर नारायण जी तथा अताशे रघुवीर शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति थी । भारत से विशिष्ट अतिथि के रुप में भारत नेपाल काव्य सेतु के संपादक डा. राजेन्द्र परदेशी एवं डा. भास्कर शर्मा की उपस्थिति थी । कार्यक्रम का कुशल संचालन ऋषभदेव घिमिरे ने किया । पुस्तक की समीक्षा डा.श्वेता दीप्ति ने प्रस्तुत । सभी वक्ताओं ने शुभकामना मंतव्य में यह उम्मीद जताई कि इस प्रयास से साहित्यिक धरातल पर नेपाल और भारत के रिश्तों की जड़ें और भी मजबूत होंगी । कई कवियों ने अपनी कविताओं का वाचन भी किया ।

नेपाल भारत मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत नेपाल काव्य सेतु का लोकार्पण

नेपाल भारत मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत नेपाल काव्य सेतु का लोकार्पण



About Author

यह भी पढें   इति श्री नेपाल राजनीति कथा : कंचना झा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: