भारतीय को नागरिकता देने के लिए मधेश में जा कर देउवा भाषणबाजी कर रहे हैंः केपीशर्मा ओली
काठमांडू, २३ कार्तिक । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीर्शा ओली ने कहा है कि प्रधानमन्त्री देउवा भारतीय को नागरकता देने के लिए मधेश में जाकर भाषणबाजी में उतर आए हैं । विहीबार काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र नं. ४ में आयोजित चुनावी कार्यक्रम को संबोधन करते वक्त देउवा की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा है– ‘मधेश में भाषणबाजी हो रहा है कि अगर नेपाली कांग्रेस चुनाव जीत लेगा तो संविधान संशोधन की जाएगी ! संविधान संशोधन क्यों करना है ? उधर से आनेवालों को नागरिता देकर तुरंत राष्ट्रपति बनाने के लिए ? क्या नेपाल में राष्ट्रपति और मुख्यमन्त्री बननेवालों ने जन्म नहीं लिया है ? नहीं तो किसके लिए यह संविधान संशोधन की बात हो रही है ?’
अध्यक्ष ओली का कहना है कि संविधान संशोधन संबंधी जिम्मेवारी एमाले ही ले सकती है । उन्होंने आगे कहा– ‘बोडर के पार महिनों से हजारों ट्रक और ट्यांकर रुका हुआ है । लेकिन हमारे प्रधानमंत्री भारतीय राजदूत से भी बात करने के लिए ड़र रहे हैं । हो सकता है, उधर के लिए ही वह संविधान संशोध की बात कर रहे हैं ।’ अध्यक्ष ओली का कहना है कि अभी भारतीय बोर्डर में जो ट्रक और ट्यांकर रुका हुआ है, उसका कारण भारत और नेपाल के प्रधानमन्त्री देउवा ही है । ओली का मानना है– देउवा भारत से ड़र कर इसके बारमें बात नहीं कर रहे हैं, इसीलिए यह समस्या आ रही है । ओली ने आगे कहा– ‘भारत के साथ एक शब्द बोलना पड़े तो उन को ४ बार चश्मा मिलना पड़ता है, ५ बार कमीज को घसिटना पड़ता है, लेकिन नहीं बोल पातें । अगर हो बोलते थे तो सीमा में ऐसी समस्या नहीं आती थी । वह तो राजदूत के साथ बात करने की भी हिम्मत भी नहीं रखते ।’
देउवा के प्रति आक्रमक रुप में प्रस्तुत ओली ने कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए यह भी कहा की वाम गठबंधन के बारे में प्रश्न करने की हैसियत भी देउवा के पास नहीं है । उन्होंने कहा– ‘जिसने दो–दो बार लोकतन्त्र को दरबार में सौप दिया, आज वही हमारे सामने लोकतान्त्र की पाठ पढ़ाने के लिए आए हैं ।’ ओली ने यह भी दावा किया है कि चुनाव के बाद नेपाली कांग्रेस की भूमिका सत्तापक्ष में नहीं, प्रतिपक्ष में होनेवाली है ।