महतोजी बाहर के उम्मीदवार हैं, वह कैसे चुनाव जित पाएंगे ?: विमलेन्द्र निधि
काठमांडू, २३ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस नेता तथा धनुषा क्षेत्र नं. ३ के उम्मीदवार विमलेन्द्र निधि ने कहा है कि उस क्षेत्र से उनकी जीत सुनिश्चित हैं । इसके साथ–साथ उन्होंने राजपा नेता तथा उसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रहे राजेन्द्र महतो को ‘बाहर के उम्मीदवार’ का करार दिया है । जनकपुर में विहीबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए नेता निधि ने कहा– ‘यहां के स्थायी निवासी जनता कह चुकी है कि महतोजी बाहर के नेता है, ऐसे नेता हम को नहीं चाहिए । और, महतोजी तो ऐसे नेता हैं, जिसकी अपने ही जिला में कोई हैसियत नहीं है । जनता को अनाब–सनाब गाली देते रहते हैं । ऐसी अवस्था में वह यहां आकर कैसे चुनाव जीत पाएंगे !’ एक सुझाव देते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘मैं मिथिला निवासी हूं, यहां कोई गाली–गलौज नहीं चलती ।’
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में नेपाली कांग्रेस ही प्रथम पार्टी बननेवाली है । वामपन्थी गठबंधन की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा– ‘वामपन्थी गठबंधन द्वारा की गई दो तिहाई की हल्ला सिर्फ प्रचार–बाजी है, आप देखते रहिए, देशभर हमारे उम्मीदवार ही विजयी होंगे, कांग्रेस ही बहुमत लानेवाली है ।’ नेता निधि को मानना है कि लोकतान्त्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए भी कांग्रेस को चुनाव जितना जरुरी है ।