कांग्रेस के नेतागण अर्धबेहोश हैं, अनाब–सनाब बकते रहते हैंः सुरेन्द्र पाण्डे
चितवन, २४ कार्तिक । नेकपा एमाले के नेता सुरेन्द्र पाण्डे ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस के नेतागण वामगठधंन को देखकर अर्धबेहाश हो गए हैं, इसलिए वाम गबंधन के विरुद्ध अनाब–सनाब बक रहे हैं । विहीबार चितवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा– ‘वाम गठबंधन के विरुद्ध अफवाह फैलाना आज उन लोगों की काम बन रहा है । इसके अलवा कांग्रेस के पास कोई एजेण्डा भी नहीं है ।’
वाम गठबंधन को प्रजातान्त्रिक गठबंधन बताते हुए नेता पाण्डे ने कहा कि निर्वाचन के बाद चितवन जिला में नेपाली कांग्रेस नहीं रहेगा । उन्होंने कहा– ‘चुनाव के बाद चितवन में नेपाली कांग्रेस की अस्तित्व मिलनेवाला नहीं है, कांग्रेढ ढूढ़ने के लिए डडेल्धुरा जाना पड़ेगा । नेता पाण्डे ने दावा किया है कि वाम गठबंधन चुनाव में दो तिहाई बहुमत लानेवाला है ।