भारतीय नागरिक को नेपाल में सहज रुप में नागरिकता मिल जाता हैः ओली
मोरङ, २० नवम्बर । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भारत से शादी करके नेपाल आनेवाली बहू को सहज नागरिकता मिल जाता है । उन्होंने आगे कहा कि नेपाल से भारत जानेवाली बेटी को सात साल के बाद ही नागरिकता प्राप्त हो सकती है । सोमबार मोरङ–४ में आयोजित चुनावीसभा को संबोधन करते हुए अध्यक्ष ओली ने कहा– ‘भारत में नागरिकता के लिए ७ साल बाद ही निवेदन किया जाता है । लेकिन नेपाल में शादी के दूसरे दिन ही नागरिकता प्राप्त हो सकता है । अध्यक्ष ओली का कहना है कि नेपाल में अंगीकृत नागरिकों को राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री जैसे महत्वपूर्ण पद देना ठीक नही है । उन्हांने कहा– ‘क्योंकि वे लोग नेपाल के नहीं है । उनका जन्म नेपाल में नहीं हुआ है ।’
ओली ने यह भी कहा है कि नेपाली कांग्रेस के कमजोरी के कारण ही भारत ने नेपाल को नाकबंदी किया है । ओली का कहना है कि कांग्रेस भारत के सामने खूद को कमजोर दिखाकर प्रस्तुत होता है, जिसके चलते भारत अपनी मनमानी करने को अग्रसर हो जाता है । ओली ने कहा– ‘भारत हमारे पड़ोसी हैं । पड़ोसी हमारे बराबरी का होता है, हमसे बड़कर नहीं है । इसीलए भारत के सामने कमजोर होना आवश्यक नहीं है । उसके साथ स्वाभिमान और मित्रतापूर्ण संबंध रख कर आगे बढ़ सकते हैं ।’
ओली का कहना है कि उनके कहने पर ही भारत ने नाकाबंदी हटाया था । अपनी भारत भ्रमण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा– ‘उस समय भारतीय नेताओंने मुझे पूछा था कि आप लोग चीन के तरफ भी रास्ता बना रहे हैं ः मैंने कहा– हां, और पूछा आप लोग भी देश भक्त है न ? उन लोगा ने ‘हां’ कहा । मैंने कहा कि मैंने भी देश के लिए आवश्यक काम किया । मैं चाहता हूं कि दोनों पड़ोसियों को साथ नाका खुला होना चाहिए ।’ सत्तारुढ नेपाली कांग्रेस प्रति आक्रमण होते हुए ओली ने आगे कहा– ‘भारत के कारण हम लोग कब तक भूखे भरते रहे ! उसके कारण हम लोग क्यों परेशानी झेल लें ?’ उन्होंने यह भी कहा कि नेपाली कांग्रेस वाम गठबंधन को लोकतन्त्र विरोधी कह कर झूठा प्रचार भी कर रहा है ।