राजदूत पुरी ने किया स्वास्थ्यलाभ की कामना
काठमांडू, २४ नवम्बर । भारतीय राजदूत महामहिम मञ्जिवसिंह पुरी और कांग्रेस नेता विमलेन्द्र निधि के बीच भेटवार्ता हुआ है । चावहिल स्थिति ओम अस्पताल में उपचारत निधि से मिलने के लिए राजदूत पूरी अस्पताल पहुँचे थे । भेटवार्ता के क्रम में राजदूत पुरी ने निधि से स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना किया है ।
राजदूत पुरी विवाह पञ्चमी समारोह में सहभागी होने के लिए जनकपुर गए थे । समारोह से लौटते वक्त राजदूत पुरी ने निधि से मुलाकात किया है । वह विमानस्थल से सिधे ओम अस्पताल पहुँचे थे । राजदूत पुरी ने यह भी कहा है कि उन्होंने धनुषा–३ के चुनावी माहौल को अवलोकन किया है । धनुषा–३ से नेता निधि ने भी प्रतिनिधिसभा के लिए उम्मीदवारी दिया है ।