नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका की प्रथम नगर सभा, पौने ३ अर्ब बजेट प्रस्तुत
पवन जायसवाल, नेपालगंज (बाँके) २६ नवम्बर
बाँके जिला, नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका ने चालू आर्थिक वर्ष के लिए २ अर्ब ७७ करोड ९ लाख १ हजार ५ सौ ९६ की आय÷व्यय प्रस्ताव प्रस्तुत किया है । स्थानीय तह निर्वाचन के बाद नेपालगञ्ज में आयोजित भव्य प्रथम सभा समारोह में उप–महानगरपालिका ने चालु आर्थिक वर्ष ०७४÷०७५ के लिए आन्तरिक तथा बाह्य श्रोत से कूल आय २ अर्ब ७७ करोड ९ लाख एक हजार ५ सौ ९६ होने की अनुमान किया है ।
प्रथम सभा में उप–महानगरपालिका की उप–प्रमुख उमा थापा मगर ने चालु वर्ष में आन्तरिक श्रोत की आय १३ करोड ५१ लाख ७५ हजार, बाह्य श्रोत से प्राप्त ऋण तथा अनुदान करके २े अर्व ५७ करोड ५८ लाख ५६ हजार समेत कुल आय २ अर्व ७७ करोड ९ लाख एक हजार होने की अनुमानित बजेट सार्वजनिक की।
अनुमानित बजेट अन्तगर्त चालु खर्च ५६ करोड १७ लाख १९ हजार (२०प्रतिशत) और पूँजीगत खर्च दो अर्व २० करोड ९१ लाख ८२ हजार ५ सौ ९६ (८० प्रतिशत) होने की अनुमान किया गया है । गत ०७३÷०७४ में आन्तरिक श्रोत तरफ १२ करोड १६ लाख २५ हजार आय अनुमान किया गया था, और १० करोड ३१ लाख ५२ हजार राजश्व असुल हुआ है । आमदनी की करीव ८५ प्रतिशत लक्ष्य पुरा हुआ है । ‘नेपालगंज नेपाल की पर्यटकीय द्वारः शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और व्यापार विकास की मूल आधार’ नारा सहित की गई सार्वजनिक वार्षिक वजेट, नीति तथा कार्यक्रम में नेपालगंज को कुछ ही वर्ष में ही विकास की उत्कृष्ट नमूना शहर बनाने के लिए प्रतिबद्धता किया गया है ।
नेपालगंज उप–महानगरपालिका की उप–प्रमुख उमा थापा थापा द्धारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में उप–महानगरपालिका ने आर्थिक तथा राजश्व वृद्धि और आन्तरिक व्यवस्थापन सुधार को जोड दिया गया है । कर दस्तुर, शुल्क दायरा विस्तार, सार्वजनिक जगाह की अभिलेख, कर न देनेंवालों को सेवा सुविधा से वञ्चित कराया जायगा, बसपार्क निर्माण के बाद विभिन्न शुल्क, बहालकर व्यवस्थित और वृद्धि, ट्राफिक व्यवस्थापन, भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन युक्त प्रशासन की प्रवद्र्धन करने की नीति आगे बढाया जायगा ।
नेपालगंज उप–महानगरपालिका प्रमुख डा. धवल शमशेर राणा ने नगर की समग्र विकास के लिए विभिन्न शीर्षक में नीति तथा कार्यक्रम मिलाए थे । नेपालगञ्ज को स्मार्ट सीटी की रुप में विकास करने के लिए योजना बनाया जायगा, नगर की नयाँ पञ्चवर्षीय योजना तयार होगी, एशियाली विकास बैंक के सहयोग में सञ्चालित सडक, ढल, नाला, ल्याण्ड फील साइड लगायत योजनाएँ को प्राथमिकता दिया जायगा, चक्रपथ निर्माण में पहल किया जायगा, डुवानमुक्त, प्लाष्टिकमुक्त शहर, वातावरण मैत्री नगर बनाने के लिए एक घर एक शौचालय, एक व्यक्ति एक पेड और एक वडा एकबाल उद्यान बनाया जायगा, भवन आचार संहिता पालना होगी, नगर की घर और रास्ता की नक्साकन होगी, नगर को स्वस्थ दूध, मास और अण्डा में निर्भर कराने का नीति अवलम्वन किया गया है ।
नेपालगंज–२६ मनिकापुर की राँझा विमान स्थल को अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल बनाने के लिए पहल किया जायगा, प्रविधियुक्त गौशाला, वैकल्पिक स्टेडियम निर्माण, पर्यटन विकास के लिए नगर का महत्वपूर्ण स्थान बागेश्वरी मन्दिर लगायत सभी धर्मिक स्थालों को व्यस्थित करके सहिष्णुता कायम रखा जायगा, मनिकापुर में इको टुरीज्म पार्क, सुर्खेत रोड में हरियाली प्रवद्र्धन कार्यक्रम को प्रभावकारी बनाया जायगा, ‘क्लिन नेपलगञ्ज ग्रीन नेपालगञ्ज’ के लिये सफा टोल अभियान सञ्चालन किया जायगा, सार्वजनिक जगाह, ताल, इनार की संरक्षण, बाल श्रम÷बाल विवाहमुक्त समाज निर्माण और पूर्ण साक्षरता घोषणा को प्राथमिकता दिया जायगा । स्थानीय सञ्चामाध्यम से सहकार्य, ठेला, टाँगा, रिक्सा व्यवस्थित किया जायगा इस की साथ साथ गैसस की कार्यक्रम को निति तथा वजेट में समावेश किया गया है ।
इसी तरह उद्घाटन समारोह में नेपाली काँगे्रस बाँके के सभापति किरण कोइराला, एमाले बाँके के अध्यक्ष अशोक कोइराला, राप्रपा के अध्यक्ष नरेन्द्र पौडेल, संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष कमरुद्दीन राई, राजपा के केशवराम वर्मा, प्रमुख जिला अधिकारी रमेश कुमार केसी, पूर्व जिविस सभापति ओमप्रकाशजंग राणा, पूर्व मेयर विजय गुप्ता, पूर्व उप–मेयर ओमप्रकाश आजाद, समसुद्दीन सिद्दीकी, नेपालगञ्ज उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष नन्दलाल बैश्य, नेपाल पत्रकार महासंघ बाँके के अध्यक्ष ठाकुर सिंह थारु, गैसस महासंघ बाँके के सचिव नमस्कार शाह लगायत लोगों ने शुभकामना मन्तव्य की साथ–साथ अपना–अपना विचार रखे थे । नीति तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए सभी पक्ष जिम्मेवार होने के लिए वक्ताओं ने आग्रह किया । कार्यक्रम में नगर प्रमुख, उपप्रमुख, वडा अध्यक्ष, नगर सदस्य, सम्वद्ध विज्ञ लगायत लोगों की सहभागिता रही थी ।