Sat. Apr 19th, 2025

उदयपुर बम विस्फाेट में सदस्य उम्मीदवार नारायणबहादुर कार्की अाैर स्ववियु सभापति मीरा कटुवाल सहित सात लाेग घायल

काठमाडौं–२९ नवम्बर

 

उम्मीदवार काे लक्षित कर किए गए एम्बुस विस्फोट में घायल नेपाली काँग्रेस से उदयपुर क्षेत्र नं २ के प्रतिनिधिसभा सदस्य उम्मीदवार नारायणबहादुर कार्की अाैर स्ववियु सभापति मीरा कटुवाललाई उपचार के लिए काठमाडौं लाया गया है । उन्हें  हेलिकप्टर से लाया गया है अाैर  त्रिवि शिक्षण अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है ।

उदयपुरगढी गाउँपालिका–६ स्थित दनुवारबेंसी में आज सुबह ८ बजे बम विस्फोट हुअा था ।

यह भी पढें   मोरंग जिले के सुन्दरहरैंचा नगरपालिका स्थित श्री पंचायत माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास

प्रहरी नायब उपरीक्षक मेघराज अधिकारी के अनुसार बा१५च ७८०६ नंको बलेरो जीप में सवार कार्कीसहित सात लाेग नेपालटार से कटारी की अाेर जाने के क्रम में अज्ञात समूह द्वारा रखे एम्बुस में पड कर घायल हाे गए ।

उम्मेदवार कार्की के साथ ही घायल हाेने वालाें में उदयसी बहुमुखी क्याम्पस कटारी के स्ववियु सभापति कटुवाल, गाडीचालक कटारी के ३५ वर्षीय राजन कार्की, धनमाया कार्की अाैर प्रहरी जवान कालीदास श्रेष्ठ हैं। गाडी में सवार सात में से तीन की अवस्था गम्भीर है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *