प्रधानमंत्रीद्वारा विकास और भूकंपोत्तर पुनर्निर्माण के कामों को तीव्रता देने के लिए निर्देशन

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जनवरी ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने विकास निर्माण और भूकंपोत्तर पुनर्निर्माण के कामों को तीव्रता देने का संबंधित मंत्री समेत मंत्रालय के सचिवों और निकायों को निर्देश दिया ।
राष्ट्रीय योजना आयोग में आयोजित राष्ट्रीय विकास समस्या समाधान समिति की ४१वीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री देउवा ने कहा कि चुनावों के कारण रुके हुए विकास निर्माण के कामों को अब संघीयता कृयान्वयन के साथ ही तीव्रता मिलनी चाहिए ।
इस बात का जिक्र करते हुए कि संविधान क्रियान्वयन के सिलसिले में तीनों ही तहों के चुनावों का संपन्न होना सुखद है, उन्होंने अब बनने वाली प्रदेश स्तरीय सरकारों को सहयोग करने का केंद्रीय निकायों से आग्रह किया ।