ओली–प्रचण्ड भेटवार्ता, पार्टी एकता संबंध में विचार–विमर्श
काठमांडू, ८ जनवरी । नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के बीच आइतबार भेटवार्ता सम्पन्न हुआ है । पार्टी एकता प्रक्रिया में शामील दो शीर्ष नेताओं के बीच कुछ दिनों से भेटवार्ता संबंधी चर्चा हो रही थी । लेकिन भेटवार्ता नहीं हो पाई थी । आइतबार शाम दो शीर्ष नेताओं के बीच सम्पन्न भेटवार्ता के बाद पत्रकारों से एमाओवादी अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘बैठक में पार्टी एकता, प्रदेश सरकार गठन और राष्ट्रीयसभा गठन के संबंध में विचार–विमर्श हुआ है । इसके साथ में पार्टी एकता संबंधी विषय में भी विचार–विमर्श हुई है ।’
दो शीर्ष नेताओं के बीच विचार–विमर्श के बाद कल मंगलबार के लिए पार्टी एकता संयोजन समिति की बैठक आह्वान की गई है । उससे पहले आज सोमबार पार्टी हाईमाण्ड का बैठक होने जा रहा है । संयोजन समिति स्रोत के अनुसार पार्टी की वैचारिक और संगठनात्मक काम के लिए एक अलग कमिटि निर्माण करने की तैयारी भी हो रही है ।
