Fri. Apr 25th, 2025

ठंड में ठिठुर रहा मधेस ,सप्तरी बलानबिहुल में राहत कार्य जारी

मनोज बनैता, सप्तरी, ८ जनवरी ।

मधेस के लगभग सभी भागों में शीतलहर का प्रकोप जारी है । पूरा मधेस घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठाेस राहत कार्यक्रम की घोषणा नहीं किया गया है । ठंड की वजह से अब तक सप्तरी मे १४ लोगों की मौत हो चुकी है, आने वाले दिनो में सर्दी के बढ़ने के पूरे आसार हैं। मौसम विद को अगर माने तो कनकनी व कोहरा कुछ दिन और रहने की संभावना है । आज सोमबार सुबह से आसमान साफ होने के बाद भी लोगों को कनकनी महसूस होरही है । बलान बिहुल गावपालिका का अध्यक्ष दयानन्द गोईत द्वारा बलान बिहुल वडा न ३ साबिक मेैाबहा मे राहत सामग्रि कम्बल और म्याट राहत स्वरुप बाँटा गया है । जायका नेपाल के सहयाेगमे अध्यक्ष गाेईत द्वारा कुल ४५ धरधुरि मध्ये ३७ घर सदा मुसहर और ८ घर मरिक डाेम समुदायकाे बितरण किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *