Mon. Mar 24th, 2025

राष्ट्रीयसभा चुनाव में कांग्रेस, फोरम और राजपा के बीच गठबन्धन की तैयारी !

काठमांडू, १२ जनवरी । राष्ट्रीयसभा चुनाव के लिए नेपाली कांग्रेस ने संघीय समाजवादी फोरम नेपाल और राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजपा) के साथ मिलकर उम्मीदवारी देने की तैयारी शुरु की है । इसके लिए प्रधानमन्त्री तथा कांग्रेस सभापति शेरबहादुर देउवा ने राजपा के अध्यक्ष महन्थ ठाकुर और संघीय समाजवादी फोरम के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के साथ बातचीत भी किया है । आज प्रकाशित अन्नपूर्ण दैनिक के अनुसार देउवा ने ठाकुर और यादव के साथ कहा है कि कांग्रेस राजपा और फोरम के साथ मिल कर राष्ट्रीयसभा चुनाव में जा सकती है ।


इधर ठाकुर और यादव ने भी इसके बारे में विचार–विमर्श करने के लिए सहमति जताया है । फोरम अध्यक्ष यादव ने कहा है– ‘अभी हम लोग ठोस निष्कर्ष में तो नहीं पहुँचे है, लेकिन समय अनुसार इसमें विचार–विमर्श किया जा सकता है ।’ इसीतरह नेपाली कांग्रेस के नेता बालकृष्ण खाँण ने भी कहा है कि राष्ट्रीयसभा चुनाव में मधेशी दलों के साथ मिलकर जाने के लिए कांग्रेस इच्छुक है । समाचार स्रोत का कहना है कि प्रदेश नम्बर २ में बननेवाले सरकार के लिए भी कांग्रेस और मधेशवादी गठबन्धन के बीच विचार–विमर्श हो रहा है । २ नम्बर प्रदेश में मधेशवादी गठबन्धन का बहुमत है । लेकिन इसमें नेपाली कांग्रेस को भी शामील किया जाएगा तो वहां प्रतिपक्षी दल कमजोर हो जाती है, ऐसा अनुमान किया जा रहा है ।
स्मरणीय है, आगामी माघ ७ गते से राष्ट्रीयसभा चुनाव शुरु होने जा रहा है । १० गते के भीतर उम्मीदवार मनोनयन करना है । लेकिन अभी तक सरकार ने प्रदेश प्रमुख और प्रदेशसभा के लिए अस्थायी मुकाम खडा नहीं किया है । जिसके चलते महत्वपूर्ण कामों में व्यवधान पैदा हो रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *