सभी कम्युनिष्ट पार्टियों को एक बनाना हैः प्रचण्ड
म्याग्दी, १२ जनवरी । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने कहा है कि नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच होने जा रहे बाम एकता को जनता ने अनुमोदन किया है, इसलिए अब सभी कम्युनिष्ट पार्टी को भी एक बनाना है । माओवादी केन्द्र द्वारा शुक्रबार बेनी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘एकता संबंधी मापदण्ड तैयार हो रहा है, जल्द ही बाम एकता सम्पन्न हो जाएगी । उसके बाद राजनीतिक आन्दोलन से प्राप्त उपलब्धी को संस्थागत करते हुए देश विकास और आर्थिक समृद्धि की ओर आगे बढ़ना है ।’
अध्यक्ष प्रचण्ड का कहना है कि विकास और सुशासन ही आगामी दिन में प्रमुख कार्यभार बन जाएगी । अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा– ‘बहुत चुनौतियों को सामना करते हुए हम लोगों ने स्थानीय, प्रदेश और प्रतिनिसभा का चुनाव सम्पन्न किया है । अब देश को विकास, समृद्धि और सुशासन की ओर ले जाना है, यह हमारे लिए एक चुनौती भी है ।’
