काँगेसको बदलनें के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता को भी बदलना होगा : प्रवक्ता शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १४ जनवरी ।
नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा कि नेपाली कांग्रेस को बदलने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बदलना होगा ।

काठमांडू में एक कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता शर्मा ने कहा— “हमारा ध्यान अब पार्टी को व्यवस्थित और रूपांतरित करने के काम में केंद्रित होगा ।”
आगे उन्होंने कहा कि चुनावी मत परिणाम की मौजूदा स्थिति में वाम गठबंधन को चाहिए कि वो जनता की अपेक्षाओं को संबोधित कर सके, वहीं नेपाली कांग्रेस को सशक्त और उदाहरणीय प्रतिपक्ष की भूमिका अदा करनी होगी ।
इसीतरहा, नेपाली कांग्रेस के महामंत्री डॉ. शशांक कोइराला ने कहा कि युवकों के विदेश पलायन को न रोकने तक देश का विकास और समृद्धि संभव नहीं है ।
कावासोती में दूसरे नवलपरासी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए महामंत्री डॉ. कोइराला ने कहा कि युवकों को खाड़ी देशों में जाने से रोककर राष्ट्र निर्माण में किस तरह उपयोग किया जाए, ये देश की मुख्य कार्यसूची होनी चाहिए ।