अररिया जिला के ढोलबज्जा में नेपाली गार्ड की हत्या

माला मिश्रा बिराटनगर अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज के ढोलबज्जा स्थित नवनिर्मित बिस्कुट फैक्टरी में कार्यरत गार्ड की हत्या कर दी गयी ।मृतक का पहचान नेपाली नागरिक बुद्धिलाल खवास(50) के रूप में हुआ है जो जो मोरंग के बेलवारी का रहनेवाला है। फैक्टरी संचालक जोगबनी निवासी सुनील भगत के अनुसार उक्त गार्ड तीन माह पूर्व गार्ड के नौकरी पर रखा था । फैक्टरी से पानी का मोटर पम्प गायब है बताया अज्ञात बदमाश मोटर का चोरी कर रहे होंगे जिसका गार्ड ने बिरोध किया होगा और घटना घटी होगी । गुरुवार को पुलिस ने खवास का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया । मौके पर पहुचे डीएसपी मनोज कुमार ने मामले का अनुसंधान के बाद ही कुछ बताने की बात कही है । गार्ड के सर और चेहरे पर जख्म है ऐसा लगता है अज्ञात अपराधियो ने रड से मारकर उसकी हत्या कर दी ।हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नही हुआ है । यार्ड का हत्या को ले तरह तरह के चर्चा ब्याप्त है ।