Sun. Mar 23rd, 2025

सिरहा मे एक युवक की रहस्यमय मौत

सिरहा, २० फरवरी ।

सिरहा के धनगढीमाई नगरपालीका १० श्यामपुरस्थित आम के बगीचे मे एक युवक की लाश बरामद हुई है । मृतक युवा धनगढीमाई नगरपालिका १२ सिमरटोकी के रहनेवाला है । मृतक हाल लाहान २४ डाँडाँटोल मे रहरहे ३० सालका जोगी सदा होने की बात कही जा रही है । लाश बरामद हुवे बगीचे के मालिक श्यामपुर के स्थानीय सागर मगर है । रविवार दोपहर मे बाजार के लिए घर से निकला पर लौट के नही आया ।  शव नेपाल पुलिस ने सोमबार दोपहर को बरामद करने की जानकारी दी  है । घटना का अनुसन्धान हो रहा है यह जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय सिरहा ने दी है । “मृतक के गर्दन मे कुछ दाग दिखने की वजह से ये हत्या की साजिस भी हो सकती है ” जिला प्रहरी प्रमुख एसपी शेखर कोइराल ने कहा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *