मधेशवादी दल काे सत्ता में लाने का प्रयास जनमत विरुद्ध
काठमाडौं -२३ फरवरी

संघीय फोरम अाैर राजपा काे सरकार में सहभागी हाेने के लिए एमाले द्वारा किए गए आग्रह काे वामपंथी नेताअाें ने जनमत विपरीत हाेने की धारणा व्यक्त किया है । यह खबर अन्नपूर्ण पाेस्ट में प्रकाशित है ।
कम्युनिस्ट पार्टी (क्रान्तिकारी) के अध्यक्ष मोहन वैद्य ने कहा है कि संविधान जारी से लेकर कार्यान्वयन तक एमाले द्वारा लिए गए राष्ट्रवादी अडान के कारण अाज तक मधेशवादी दल ने सहकार्य अस्वीकार किया था एेसे में उन्हें सत्ता में अाने का अाग्रह करना यह बताता है कि एमाले का राष्ट्रवादी अडान सिर्फ दिखावटी था ।
नेपकिपा अध्यक्ष नारायणमान बिजुक्छे ने अाराेप लगाया कि कम्युनिस्ट वा वामपन्थी पार्टी नही है एमाले स्वार्थअनुकूल ब्याख्या कर रहा है ।
संघीय फोरम की नेत्री रेणु यादव ने कहा कि सत्ता में जाने से अधिक एमाले के साथ निकटता प्रदेश २ के सरकार सर्वसम्मत से अागे बढाने के लिए है पार्टी द्वारा किए गए आग्रह पर एमाले का समर्थन सकारात्मक है ।