नेपाल भारत सचिव स्तरीय बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न
२३ फरवरी

नेपाल–भारत एकीकृत जाँच चौकी निर्माण सम्बन्धी सञ्चालन समिति की आठवीं बैठक गुरुवार काे भारत की राजधानी नई दिल्ली में हुई ।
शहरी विकास मन्त्रालय के सचिव दीपेन्द्रनाथ शर्मा की सहअध्यक्षता में भारत की सीमा व्यवस्थापन सचिव सहित के उक्त बैठक में वीरगन्ज अाैर विराटनगर में निर्माणाधीन एकीकृत जाँच चौकी की वस्तुस्थिति तथा निर्माण प्रगति के बारे में परामर्शदाता ने जानकारी कराने की बात भारतीय दूतावास ने कही है ।
रहवा अाैर नेपालगन्ज में भी एकीकृत जाँच चौकी निर्माण की तैयारी के बारे में परामर्शदाता ने बैठक में जानकारी दी । तथा निर्माण अाैर सञ्चालन सम्बन्धी सम्पूर्ण समस्या यथाशीघ्र समाधान करने की पक्ष ने प्रतिबद्धता व्यक्त की
वीरगन्ज–रक्सौल अाैर विराटनगर–जोगवनी में पहले चरण में निर्माण सहमति अनुरूप अागे बढाया गया है । यह खबर कान्तिपुर में है ।