१८ साल से पहले ही स्थायी बन्ध्याकरण
काठमांडू, २३ फरवरी । नेपाल के कानुन अनुसार यहां २० साल से कम उम्र के लड़का–लड़की बीच शादी नहीं हो सकता । अर्थात् २० साल उम्र होने से पहले शादी करना गैर कानूनी है । लेकिन यही वह देश हैं, जहा १८ साल की लड़की दो बच्चे की मां बनती है और स्थायी बन्ध्याकरण भी । ऐेसे ही लड़की में से एक है, डोटी जिला बोगटा गांवपालिका–१ सिमचौर निवासी मनिषा बोहरा । उन्होंने गत फाल्गुन ६ गते स्थायी बन्ध्याकरण (परिवार नियोजन) की । यह समाचार आज प्रकाशित नयां पत्रिका दैनिक में है ।
मनिषा की शादी १३ साल के ही उम्र में हुआ था । उन्होंने १४ साल में प्रथम सन्तान को जन्म दिया और १४ साल में दूसरे । मनिषा ने कहा– ‘कम उम्र में ही दो बच्चे हो चुके है, हम उससे ज्यादा नहीं चाहते हैं, इसीलिए अप्रेसन (स्थायी बन्ध्याकरण) किया ।’ उन्होंने यह भी कहा है कि कम उम्र में ही शादी करना ठीक नहीं है, यह वह नहीं जानती थी । लेकिन मां बनने के बाद इसका महसूस उनको हुआ है ।
डोटी जिला में सञ्चालित बन्ध्याकरण संबंधी शिविर में पुरुष की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है । जिला के १२ स्थान में संचालित शिविर में १५९ महिलाओं ने और ६५ पुरुष ने स्थायी बन्ध्याकरण किया है । आधिकारिक तथ्यांक अनुसार जिला में २० साल से कम उम्र की १ हजार १६ लड़कियां है ।