उपेन्द्र यादव परराष्ट्र मन्त्री !
काठमांडू, २६ फरवरी । संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव परराष्ट्र मन्त्री बनने का सम्भावना बढ़ गया है । सोमबार सुबह से ही एमाले के कुछ नेता फोरम नेपाल को सरकार में शामील कराने के लिए सक्रिय हो रहे थे । समाचार स्रोत का कहना है एमाले ने उपेन्द्र यादव को परराष्ट्र मन्त्रालय प्रस्ताव करते हुए वार्गेनिङ शुरु किया था । लेकिन फोरम अध्यक्ष यादव, संविधान संशोधन के लिए प्रतिबद्धता माग करते हुए सरकार में शामील होने से इन्कार करते आ रहे थे ।
लेकिन मन्त्रिपरिषद् बिस्तार के कुछ ही घंटे पहले सरकार ने संविधान संशोधन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया है । एमाले, माओवादी और संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के शीर्ष नेताओं के बीच संविधान संशोधन के संबंध में विचार–विमर्श होने के बाद एमाले–माओवादी ने संविधान संशोधन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किया है । इसी प्रतिबद्धता के साथ–साथ फोरम नेपाल भी वर्तमान सरकार में शामील होने की सम्भावना बढ़ गई है । समाचार स्रोतका कहना है कि अगर फोरम नेपाल सरकार में शामील होगी तो पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र यादव परराष्ट्रमन्त्री बनेंगे । एमाले के कुछ नेताओं का कहना है कि उपेन्द्र यादव सरकार में शामील होने में सहमत हो चुके हैं ।
