भूकंप पीडितों से सरकार नें वापस माँगी अनुदान रकम
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १० मार्च ।
राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण दोहरी सुविधा लेने वाले भूकंप पीडितों से अनुदान रकम वापस लेने की तैयारी में है । गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग रकम लेने वाले और कोष एवं लेखा नियंत्रण कार्यालय से सरकारी अनुदान प्राप्त करने वाले लाभग्राहियों का अलग–अलग विवरण तैयार करने का जिला समन्वय समिति के सचिवों को पत्राचार किया गया है । ये जानकारी प्राधिकरण के सहायक प्रवक्ता डॉ. भीष्म कुमार भुसाल ने दी ।\

उनका कहना था कि जिन लाभग्राहियों को सामाजिक संस्थाओं ने प्राधिकरण के साथ समझौता किए बिना ही आवास पुनर्निर्माण कर दिया है या एकीकृत बस्ती बना दी है, वैसे लाभग्राहियों को सरकार अनुदान वापस करना होगा ।