कांग्रेस सांसदों को दी जा रही है वतृत्वकला ट्रेनिङ
काठमांडू, १४ मार्च । नेपाली कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिनिधित्व करनेवाले प्रतिनिधिसभा, राष्ट्रीयसभा और प्रदेशसभा सदस्यों को वतृत्वकला ट्रेनिङ देने जा रही है । संसद् में कैसे बोला जाएगा संसदीय मर्यादा को कैसे खयाल रखना चाहिए, इसके बारे में ट्रेनिङ में बताया जाएगा । इसके लिए आज बुधबार ११ बजे से पार्टी कार्यालय सानेपा में अभिमुखीकरण तालीम रखा गया है । यह समाचार आज प्रकाशित नयां पत्रिका दैनिक में है ।
कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी सभापति शेरबहादुर देउवा कर रहे हैं । उसके बाद विज्ञ नेताओं की ओर से सांसदों को तालीम दी जाएगी । पार्टी प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने कहा है कि संसदीय परिपाटी के अनुसार संसद में कैसे प्रस्तुत होना चाहिए, इसके बारे में सांसदों को सिखाया जाएगा । स्मरणीय है, नेपाली कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधिसभा में ६३, राष्ट्रीयसभा में १३ और प्रदेशसभा में ११३ सांसद् प्रतिनिधित्व करते हैं ।