Thu. Mar 28th, 2024

काठमाडौं– १ अगस्त



प्रमुख प्रतिपक्षी दल काङ्ग्रेस द्वारा सरकार के काम  कारवाही के विराेध में देश के ७७  जिला में प्रदर्शन कर अपने आन्दोलन का पहला चरण सम्पन्न किया है ।

सरकार सर्वसत्तावाद उन्मुख हाेने का अाराेप लगाते हुए काङ्ग्रेस सडक अाैर सदन से आन्दोलन करने की पूर्वघोषणा के अनुसार मंगलबार ७७ जिला में प्रदर्शन किया था ।

गत साउन १ गते पदाधिकारी बैठक में काङ्ग्रेस ने सावन १५ तक के आन्दोलन  कार्यक्रम की घोषणा की थी । सावन ३, ५ अाैर ८ गते काङ्ग्रेस के भातृ संगठन मी अगुवाई में माइतीघर अाैर बानेश्वर में हुए  विरोध प्रदर्शन में डा.गोविन्द केसी की माँग प्राथमिकता में थी ।

डा.गोविन्द केसी अाैर सरकार के बीच सहमति के बाद काङ्ग्रेस ने अपने आन्दोलन काे अन्य विषय में केन्द्रीत किया था ।

फिरलहाल सडक में अाने की काेई याेजना नहीं है ।

काङ्ग्रेस प्रवक्ता विश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि पहले चरण के बाद अागे की रणनीति जल्द ही तय की जाएगी । तत्काल सडक में अाने की घाेषणा नहीं की जाएगी । बैठक के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा ।  संसद में वेट एणड वाच की निति हाेगी ।

रत्नपार्क में किए गए प्रदर्शन में कााग्रेस का नारा था कम्यूनिष्ट सरकार नहीं चाहिए ।

 



About Author

यह भी पढें   पुल से छलांग लगाने वाले १७ में से एक युवक लापता
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: