तीनकुनेः चिनी पेस्तोल सहित सात लोग गिरफ्तार, चार राउण्ड गोली भी बरामद
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २१ अगस्त ।
महानगरीय प्रहरी परिसर काठमांडू ने आज तीनकुने से एक थान चिनी पेस्तोल सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलीस ने उनलोगों को तीनकुने ए–वान रेस्टुरेण्ट से गिरफ्तार किया ।
उनके पास से पुलीस ने चार राउण्ड गोलीसमेत बरामद की है, ये जानकारी महानगरीय प्रहरी परिसर के एस एस पी वसन्त लामा ने दी ।गिरफ्तार होनेवालें में खोटाङ हलेसी के २१ वर्षीय भूपेन्द्र राई, भोजपुर खावा के २३ वर्षीय सनित राई, सोलुखुम्बु तम्बु के २६ वर्षीय मिङ्मा शेर्पा, काभ्रे कोशीपारि के ३५ वर्षीय राजु भंडारी, भक्तपुर ठिमी के १८ वर्षीय सुरेश श्रेष्ठ, चितवन भरपुर के २३ वर्षीय रोनिक श्रेष्ठ और रामेछाप ढोडखानी के २६ वर्षीय सुजन थापा मगर शामिल है ।
इसीतरहा, प्रहरी ने काठमांडू महानगरपालिका–१७ क्षेत्रपाटी से दुर्लभ वन्यजन्तु के १३ थान हड्डी और ३० हजार रुपए समेत दों चिनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है ।चिनी नागरिक १८ वर्षीय जाविइ और १९ वर्षीय झाङ युएइन को पुलीस ने गिरफ्तार किया ।