नेपाली सैना द्वारा कंकालिनी मंदिर प्रांगण में सर-सफाई
रोशन झा, सप्तरी बुधवार, भाद्र ६, २०७५। श्री भिम दल गण राजबिराज, सप्तरी द्वारा मेजर रमेश कुमार बंजारा के नेतृत्व में रहे LIP(Long Range Portal) सैन्य टोली नें सप्तरी भारदह अवस्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ कंकालिनी भगवती मंदिर में आज सर-सफाई किया है। मेजर बंजारा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान एक सप्ताह तक हम लोग जनता से भेटघाट करते हुए उन्हे शान्ति सुरक्षा की परत्याभुत्ति कराते हैं। हमलोग सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर संरक्षण एवं सर-सफाई करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता का सेवक होकर जनता के बीच कार्य करने से हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।