अवैज्ञानिक तौर पर लगाए गए कर को सरकार को वापस लेना होगाः सभापति देउवा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २७ अगस्त ।
प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा ने कहा कि स्थानीय सरकार द्वारा अवैज्ञानिक तौर पर नागरिकों के ऊपर लगाए गए कर को सरकार को वापस लेना होगा ।
प्रतिनिधिसभा की बैठक में सभापति देउवा ने कहा कि संविधान के मुताबिक जÞरूरी प्राकृतिक स्रोत एवं वित्त आयोग के गठन में हो रही देरी के कारण भी कर वृद्धि जैसी समस्याएँ आई हैं । उन्होंने कहा कि न्यायालय और संवैधानिक परिषद से होने वाली सिफारिश को विवाद रहित बनाना होगा ।
कंचनपुर घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि न्याय देने वाले निकाय ही अगर अपराधी को बचाने की कोशिश करे तो जनता न्याय माँगने के लिए और भला कहाँ जाएगी ।
मौके पर नई शक्ति पार्टी नेपाल के संयोजक डॉ. बाबुराम भट्टराई ने कहा कि आश्विन २ गते तक में मौलिक हक संबंधी सभी कानूनों का निर्माण करने के हिसाब से सरकार द्वारा विधेयक लाया जाना सकारात्मक जÞरूर है मगर उन विधेयकों के प्रावधानों में सुधार की जÞरूरत है ।
