सेनापति में थापा नियुक्त
काठमांडू, २९ अगस्त । नेपाली सेना के प्रधन सेनापति में पूर्णचन्द्र थापा नियुक्त हुए हैं । काम प्रधानसेनापति के रुप में काम कर रहे थापा को मंगलबार राष्ट्रपति भण्डारी ने नियुक्त किया है । राष्ट्रपति कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उनकी नियुक्ति भाद्र २४ गते से कार्यान्वयन होगी । स्मरणीय है, गत हफ्ता सरकार ने थापा को प्रधानसेनापति के रुप में सिफारिश किया था । वह गत श्रावण २४ गते से कामु प्रधानसेनापति के रुप में अपना कमाण्ड सम्हाल रहे हैं ।