सामुहिक बलात्कार में संलग्न ५ युवा सप्तरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार
राजविराज, २९ अगस्त । रक्षा बन्धन के दिन एक युवती के ऊपर सामूहिक बलात्कार करनेवाले ५ युवा को नेपाल पुलिस (सप्तरी) ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने कहा है कि बलात्कार में संलग्न एक युवा अभी भी फरार है । पीडित युवती द्वारा दी गई बयान के आधार में उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तारी में पड़नेवाले युवा हैं– शम्भुनाथ नगरपालिका–५ निवासी २० वर्षीय विक्रम सरदार, २६ वर्षीय कृष्णकुमार साह, २७ वर्षीय मनोजकुमार राम, कञ्चनपुर नगरपालिका ११ निवासी २४ वर्षीय हिरालाल साह और शम्भुनाथ नगरपालिका–७ निवासी १८ वर्षीय राजकुमार भगत । गिरफ्तार युवाओं के विरुद्ध सप्तरी जिला अदालत में जबरजस्ती करण संबंधी मुद्दा दर्ज कर कानुनी कारवाही आगे बढ़ाया गया है ।
घटना विवरण अनुसार रक्षाबन्धन के दिन पीडित युवती खडका नगरपालिका स्थित अर्नाहा में लगनेवाला ‘राखी मेला’ में सहभागी होकर अपने घर वापस हो रही थी, रात की ९ बज रहा था, उसी समय ६ युवाओं ने युवती को नियन्त्रण मे लेकर सामूहिक बलात्कार किया है । पीडित युवती को राजविराज स्थित सगरमाथा अञ्चल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है ।