मंत्री बदलने का गृहकार्य शुरु किसपर गिरेगी गाज
१२ सितम्बर
मंत्री बदलने की अाेर सरकार अग्रसर हाे चुकी है । पूर्व माओवादी केन्द्र से गृह मन्त्री रामबहादुर थापा अाैर उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मन्त्री मातृका यादव काे हटाकर नयाँ मन्त्री नियुक्त करने के लिए प्रधानमन्त्री ओली प्रचण्ड काे राजी करने में लगे हुए हैं । स्राेत का दावा है कि प्रचण्ड की सहमति के बाद ही इन्हें हटाया जाएगा ।
इसी तरह स्राेत के अनुसार पूर्व एमाले से मन्त्री बने पर्यटन मन्त्री रविन्द्र अधिकारी, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात मन्त्री रघुवीर महासेठ, सामान्य प्रशासन मन्त्री लालबाबु पण्डित काे हटाने का भी गृहकार्य हाे रहा है । प्रचण्ड के भारत यात्रा के दाैरान ही प्रधानमंत्री मंत्री बदलने की मानसिकता बना चुके थे ।
नेपाल समाचारपत्र से