Mon. Jan 13th, 2025

मुंदड़ा को लायंस का सर्बोच्च सम्मान टाइटेनियम प्लेक  सम्मान

विराटनगर । माला मिश्रा । लायंस क्लब  ग्रीनसिटी बिराटनगर का संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवी देवकिशन मुंदड़ा को लायंस का  सर्बोच्च सम्मान
टाइटेनियम प्लेक  सम्मान से सम्मानित किया गया
यह सम्मान उन्हें लायंस क्लब इंटरनेशनल का पूर्व गवर्नर  कुमार सुबेदी ने उन्हें सौपा । बिराटनगर  में सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर  भाग लेने वाले व्योबृद्ध  समाजसेवी श्री मुंदड़ा का  शिक्षा , वातावरण ,  स्वास्थ्य  क्षेत्र में  महत्वपूर्ण योगदान रहा है । उनके द्वारा फलदायी हजारों  बृक्ष मुफ्त बितरण कर चर्चा में आये । उनको मिला इस सर्बोच्च  सम्मान पर बिराटनगर के दर्जनों उद्योगी व्यपारी सहित बिभिन संस्था के प्रतिनिधियो ने बधाई दी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: