निर्मला हत्याकाण्ड के दोषी को सरकार की ओर से ही संरक्षण: नेता पौडेल
काठमांडू, २७ सितम्बर । नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पौडेल ने दावा किया है कि निर्मला हत्याकाण्ड में संलग्न दोषी को सरकार की ओर से ही संरक्षण हो रहा है । उनका कहना है कि हत्याकाण्ड छानबिन संबंधी प्रतिवेदन को छीपाकर सरकार ने घटना को दबाने का प्रयास किया है और दोषी को संरक्षण ।
युरोप के विभिन्न देशों की भ्रमण खत्तम कर बिहीबार स्वदेश लौटते हुए त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में पत्रकारों से संक्षिप्त बात करते हूए नेता पौडेल ने कहा– ‘निर्मला पन्त हत्याकाण्ड छानबिन प्रतिवेदन तत्काल सार्वजनिक होना चाहिए, वह छुपानेवाली चीज नहीं है ।’ स्मरणीय है, समिति द्वारा गृहमन्त्री रामबहादुर थापा को दिया गया प्रतिवेदन सरकार ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है ।
नेता पौडेल ने यह भी कहा कि हत्याकाण्ड के दोषी को कानुनी दायरा में लाकर कारवाही करनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि शान्ति, सुरक्षा के सवाल में सरकार गम्भीर नहीं दिखाई दे रही है । ‘सुशासन में भी सरकार गम्भीर नहीं है’ नेता पौडेल ने आगवे कहा– बुढिगण्डकी जल विद्युत आयोजना चीन स्थित गुजुवा कम्पनी को दिया गया, जिसके प्रति हमारी आपत्ति है ।’