Thu. Mar 20th, 2025

भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप जीता

भारत ने शुक्रवार को दुबई में खेले गए रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया.

भारत ने बांग्लादेश की ओर से जीत के लिए मिला 223 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सात विकेट गंवाकर हासिल किया. वनडे क्रिकेट में सिर्फ़ दूसरा मौका है जब किसी टूर्नामेंट का ख़िताबी फ़ैसला आखिरी गेंद पर हुआ.

भारतीय टीम रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है.

फ़ाइनल में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के लिटन दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत के लिए पांच मैचों में 342 रन बनाने वाले शिखर धवन मैन ऑफ द सिरीज़ चुने गए.

फ़ाइनल में भारतीय टीम फेवरिट मानी जा रही थी. भारत ने जीत भी हासिल की लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों को बांग्लादेश से पार पाने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी.

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारत के स्टार बल्लेबाज़ों का छोटे लक्ष्य पहुंचने के लिए कड़ा इम्तिहान लिया.

सुपर-4 के आख़िरी मैच में अफ़ग़ानिस्तान से टाई खेलने वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के ख़िलाफ भी चैंपियन वाला दबदबा नहीं दिखा सकी.

महमुदुल्लाहइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
Image captionएशिया कप फ़ाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले महमुदुल्लाह

आखिरी ओवर का रोमांच

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन बनाने थे और उसके तीन विकेट बाकी थे. बांग्लादेश ने आख़िरी ओवर के लिए महमुदुल्लाह पर भरोसा दिखाया.

यह भी पढें   केयू के नवनियुक्त उपकुलपति प्रा.डॉ. अच्युतप्रसाद वाग्ले ने पद तथा गोपनियता की शपथ ली

क्रीज़ पर कुलदीप यादव और चोटिल केदार जाधव थे. कुलदीप ने इस ओवर के पहले मैच में सिर्फ़ एक गेंद खेली थी.

कुलदीप ने पहली गेंद पर एक रन बनाया. दूसरी गेंद पर चोटिल जाधव ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कुलदीप ने दो रन ले लिए.

अब तीन गेंदों पर भारत को दो रन बनाने थे. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना. भारत को आखिरी दो गेंदों पर दो रन बनाने थे. पांचवीं गेंद पर भारत को एक रन मिला.

आखिरी गेंद पर एक रन की दरकार थी और जाधव स्ट्राइक पर थे. आखिरी गेंद पर जाधव के पैर से टकराकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गई. भारत को लेग बाई के जरिए एक रन मिला और जीत उसके खाते में दर्ज़ हो गई.

जाधव 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. कुलदीप यादव ने नाबाद पांच रन का योगदान दिया.

यह भी पढें   सरकार को युवाओं के लिए अवसर प्रदान करने की दिशा में काम करना चाहिए – प्रकाशशरण महत
रुबेल हुसैनइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES

भारतीय टीम ने फ़ाइनल तक का सफ़र बिना कोई मैच गंवाए तय किया था. लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए कई मौके ऐसे आए जब भारतीय टीम लड़खड़ाती दिखी.

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे ओपनर शिखर धवन सिर्फ़ 15 रन ही बना सके. अंबाती रायडू (2 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.

महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिकइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES

फीके पड़े सितारे

कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. रोहित 55 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने तीसरा विकेट गंवाया तो स्कोर बोर्ड पर 83 रन ही दर्ज़ हुए थे.

महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक ने चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. जब ये जोड़ी लय में दिख रही थी तभी कार्तिक महमुदुल्लाह की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 37 रन बनाए.

इसके बाद धोनी भी ज़्यादा नहीं टिके. वो 36 रन बनाकर मुस्तफिज़ुर रहमान का शिकार बने.

मैच के बाद क्यों नाराज़ हुए धोनी?

केदार जाधवइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES

जडेजा-भुवनेश्वर की साझेदारी

भारत की मुश्किल उस वक्त बढ़ गई जब केदार जाधव को चोटिल होने की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा. उनके दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.

यह भी पढें   कमल थापा ने बुलाई केन्द्रीय कार्यसम्पादन समिति की बैठक

रिटायर्ड हर्ट होने के पहले जाधव 20 गेंदों में 19 रन बना चुके थे. जिस वक्त जाधव मैदान के बाहर गए, तब भारतीय टीम जीत से 56 रन दूर थी.

इसके बाद रविंद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 45 रन जोड़े. रविंद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा के आउट होने के बाद जाधव दोबारा मैदान में आए. भुवनेश्वर कुमार 21 रन बनाकर आउट हुए.

लिटन दासइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES

दास ने दिखाया दम

इसके पहले बांग्लादेश ने लिटन दास की शतकीय पारी (121 रन) के दम पर 222 रन बनाए. टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 48.3 ओवरों में आउट हो गई.

बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने 33 और मेहदी हसन मिर्ज़ा ने 32 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और केदार जाधव ने दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिले.

बीबीसी हिन्दी 

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com