‘अनजाना सफर’ के सेट पर रेखा के साथ हुआ था धोखा, बिना बताए पांच मिनट तक… को चूमता रहा था एक्टर
मुंबई. आज के दौर में फिल्मों में बोल्ड सीन, बेडरूम सीन और किसिंग सीन करना एक्ट्रेसेज के लिए आम बात हो चुकी है। आज की फिल्में बिना मसाले के पूरी ही नहीं होती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दौर था जब एक्टर और डायरेक्टर ने धोखे से अभिनेत्री रेखा (Rekha) के साथ किसिंग सीन शूट किया था। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे। रेखा का 10 अक्टूबर को जन्मदिन (Rekha Birthday) है। इस दिन रेखा 64 साल की हो जाएंगी।

रेखा का जीवन तमाम उतार चढावों से भरा रहा है। रेखा की जिंदगी किसी राज से कम नहीं हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूर रेखा की जिंदगी की बंद किताब के पन्ने हर कोई पढ़ना चाहता है कि ऐसा क्या हुआ कि वो लाइमलाइट से दूर हो गईं। रेखा ने 1966 में आई तेलुगु फिल्म Rangula Ratnam से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए पहचानी जाने वाली रेखा तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की 100 से अधिक फिल्मों में
मुंबई. आज के दौर में फिल्मों में बोल्ड सीन, बेडरूम सीन और किसिंग सीन करना एक्ट्रेसेज के लिए आम बात हो चुकी है। आज की फिल्में बिना मसाले के पूरी ही नहीं होती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दौर था जब एक्टर और डायरेक्टर ने धोखे से अभिनेत्री रेखा (Rekha) के साथ किसिंग सीन शूट किया था। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे। रेखा का 10 अक्टूबर को जन्मदिन (Rekha Birthday) है। इस दिन रेखा 64 साल की हो जाएंगी।
रेखा का जीवन तमाम उतार चढावों से भरा रहा है। रेखा की जिंदगी किसी राज से कम नहीं हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूर रेखा की जिंदगी की बंद किताब के पन्ने हर कोई पढ़ना चाहता है कि ऐसा क्या हुआ कि वो लाइमलाइट से दूर हो गईं। रेखा ने 1966 में आई तेलुगु फिल्म Rangula Ratnam से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए पहचानी जाने वाली रेखा तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
रेखा की जिंदगी कुछ लोगों के इर्दगिर्द ही सिमट गई हैं और रेखा उन्हीं के बीच खुद के लिए खुशी तलाशती हैं। रेखा की दुनिया एक रहस्यमयी दुनिया है। रेखा की जिंदगी के राज खुलते हैं लेखक यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई उनकी बायोग्राफी ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ से।
किताब में उस घटना का जिक्र है जब रेखा को काम के दौरान धोखा मिला था। यासिर लिखते हैं कि एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए रेखा सेट पर पहुंचीं। वहां जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया जोकि 5 मिनट तक चला।
कैमरा रोल करता रहा । रेखा ने अपनी आंखें बंद की जिसमें आंसू भरे हुए थे। यूनिट के सदस्य इस सीन पर सीटियां मार रहे थे। सीन के बारे में रेखा को कोई जानकारी नहीं थी। बाद में उन्होंने इस सीन पर आवाज उठाने का फैसला किया लेकिन अंजाम के डर से खामोश हो गईं।