Fri. Mar 29th, 2024



गणतन्त्र स्थापना के बाद  श्रीपेच का अब सर्वसाधारण  अवलोकन कर सकेंगे।

नारायणहिटी दरबार सङ्ग्रहालय में रखे हुए  श्रीपेच काे पहली बार  सर्वसाधारण के लिए सार्वजनिक किया गया है ।

संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्री रवीन्द्र अधिकारी के पहल में श्रीपेच प्रदर्शनी मेंलाया गया है।

संस्कृति मन्त्रालय ने नारायणहिटी दरबार सङ्ग्रहालय में एक कार्यक्रम आयोजना कर प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली द्वारा राजमुकुट को सार्वजनिक किया गया

२०६५ साल जेठ १५ गते नेपाल में गणतन्त्र स्थापना के साथ ही राजा ज्ञानेन्द्र द्वारा नारायणहिटी दरबार छोडने के बाद श्रीपेच दरबार के भीतर ही रखा हुअा था । 

फाेटाे साभार सेताेपाटी से



About Author

यह भी पढें   आज आयरलैंड ए और नेपाल के बीच पहला मैच
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: