भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बथनाहा बिराटनगर रेल खंड का उद्घाटन करेंगे

माला मिश्रा बिराटनगर
चार नवंबर से बथनाहा-विराटनगर इंडो-नेपाल रेखंड पर इंजन रोलिंग का काम होगा। इसके साथ ही आगामी 12 दिसम्बर को विवाह पंचमी के मौके पर जनकपुर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाएंगे जिसके बाद इस खंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। मामले की पुष्टि करते हुए निर्माण कंपनी इरकॉन के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि चार नवम्बर को इंजन रोलिंग होगी। इसके लिए रेवले बोर्ड से इंजन की मांग की गयी है। उन्होंने कहा है कि प्रथम फेज में बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कुल आठ किलो मीटर ट्रेन चलायी जाएगी। इंजन रोलिंग की रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को सौंपी जाएगी। उसके बाद 12 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली जयनगर-जनकपुर 38 किमी भारत-नेपाल रेलखंड का जनकपुर में उद्घाटन करेंगे और वहीं से बथनाहा-विराटनगर रेलखंड को भी हरी झंडी दिखाएंगे जिसके बाद इस खंड पर भी ट्रेन चलायी जाएगी। मुंख्य महाप्रबंधक ने इरकॉन के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को समय सीमा के अन्दर बथनाहा एफओबी को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्य महाप्रबंधक के साथ अपर महाप्रबंधक अश्विनी कुमार व अन्य अधिकारी भी थे। बताया जाता है कि 373 करोड़ रूपये लागत वाली बथनाहा-विराटनगर इंडो-नेपाल रेलखंड 18 किमी का काम भूअधिग्रहण को लेकर बाधित है जिसको लेकर प्रथम फेज में विराटनगर कस्टम यार्ड यानि आठ किलोमीटर तक कार्य को पूरा किया गया है। बता दे कि भरतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह नेपाल का पांचवा दौरा है हालांकि इस दफा दो महत्वपूर्ण परियोजना का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे ।