एक विद्यालयः एक बगिचा अभियान शुरु, विद्यालयों की खाली जमीन में वृक्षारोपण अनिवार्य
काठमांडू, १२ नवम्बर । नेपाल सरकार ने ‘एक विद्यालयः एक बगिचा’ अभियान संचालन किया है । अभियान अन्तर्गत अब हर विद्यालय को अपने आसपास में रहे खाली जमीन में वृक्षारोपण करना अनिवार्य है, ऐसी व्यवस्था सहित सरकार ने ‘हरित विद्यालय कार्यक्रम कार्यान्वयन निर्देशिका– २०७५ जारी की है । शिक्षा, विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्री गिरिराजमणि पोखरेल के अनुसार कार्तिक १५ गते मन्त्रीस्तरीय निर्णय से जारी निर्देशिका स्थानीय तह और विद्यालयों में भेजा गया है ।
शिक्षा नियमावली, २०५९ की धारा १९२ अनुसार जारी निर्देशिका में कहा गया है कि एक विद्यालय, एक बगिचा तथा बृहत हरित क्षेत्र निर्माण कार्य को प्रभावकारी रुप में आगे बढ़ाने के लिए यह निर्देशिका जारी की गई है । बृहत हरित क्षेत्र अन्तर्गत विद्यालय परिसर में वा आसपास में रहे खाली जमीन अथवा सार्वजनिक जमीन अथवा बुट्यान क्षेत्र में विद्यालय और समुदायों की प्रयास में वृक्षारोपण करना अनिवार्य है । जारी निर्देशिका सामुदायिक विद्यालय, निजी (संस्थागत) विद्यालय तथा स्वीकृत प्राप्त मदरसा, गुम्बा, बिहार, गुरुकुल, आश्रम और विशेष शिक्षा अन्तर्गत संचालित स्रोत कक्षा आदि क्षेत्र में लागू की जाएगी । स्मरणीय है, देश भर सामुदायिक और निजी विद्यालयों की संख्या ३५ हजार २२ है ।

