अाज से जाेड बेजाेड प्रणाली लागू १६ गते तक जारी । अाज चलेंगी बेजाेड गाडियाँ
शुक्रबार से शुरु हाेने वाले एसिया प्यासेफिक समिट के लिए काठमाडौं उपत्यका में ट्राफिक प्रहरी ने ४ दिन सवारी साधन में जाेड बेजाेड प्रणाली लागू किया है ।
तीन देश के राष्ट्रपतिसहित ४५ देश के ५६७ अतिथियाें के अागमन के कारण यातायात सहज बनाने के लिए यह निर्णय किया गया है ।
गृह मन्त्रालय के निर्देशन में ट्राफिक प्रहरी महाशाखा ने आज से १६ गते तक के लिए यह प्रणाली लागू किया है ।
महानगरीय ट्राफिक प्रहरी महाशाखा के अनुसार मङ्सिर १३ बिहिबार नम्बर प्लेट का अन्तिम अंक बेजाेड (१,३,५,७,९) गाडी चलेगी ।
अत्यावश्यक सेवा अाैर शैक्षिक संस्था की सवारी साधन में यह प्रणाली लागू नहीं हाेगी ।
समिट में सहभागी हाेने के लिए फिलिपिन्स की उपराष्ट्रपति लेनी रोब्रेडो बुधबार काठमाडौं आ चुकी हैं । उनकी वापसी १६ गते है ।
म्यानमार की विदेश मन्त्री आङ सान सुकी आज नेपाल आएँगी ।
आज ही कम्बोडिया के प्रधानमन्त्री हुन सेन काठमाडौं आएँगे।
इन दाेनाें के भ्रमण काे सरकार ने सद्भावना भ्रमण कहा है । ये शुक्रवार वापस जाएँगे इनका प्रधानमंत्री राष्ट्रपति अाैर विदेश मंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम भी है ।
समिट में सहभागी हाेने के लिए ओसिनिया तीन देश के राष्ट्रपति भी काठमाडौं आने वाले हैं।
रिपब्लिक अफ नाउरू, रिपब्लिक टुभालु र इन्डिपेन्डेन्टस् स्टेट अफ सामवा के राष्ट्रपति समिट में सहभागी हाेंगे।
इनके अतिरिक्त १० देश के पूर्वप्रधानमन्त्री अाैर राष्ट्रपति भी सम्मेलन में सहभागी हाेंगे ।
इसी बीच युथ कांग्रेस नेपाल ने यातायात के साधन में लगाए गए जाेड बेजाेड प्रणाली की अवज्ञा करने की घाेषणा की है ।