मधेश में भ्रष्टाचारीयों नें पार किया हदः मूर्दो के नाम पर किया लाखों का घोटाला
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १९ डिसेम्बर ।
अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने सिरहा के साबिक रामपुरविर्ता गाविस के प्राविधिक सहायक प्रदीप ठाकुर और कार्यालय सहयोगी राजकुमार महरा के विरुद्ध विशेष अदालत में मुकदमा दर्ज किया है ।
प्राविधिक सहायक ठाकुर के उपर अपनी माँ और पिता की उर्म बढाकर ५ सालों से ज्येष्ठ नागरिक की सामाजिक सुरक्षा भत्ता ले रहे थें और मृतक व्यक्तिओं का भी भत्ता निकासी कर १० लाख ८४ हजार रुपैया बराबर का भ्रष्टाचार करने का आरोप है ।
इसी तरहा, प्राथमिक विद्यालय, कडहर्वा पिप्रा, सिरहा के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव के उपर शौचालय मर्मत शीर्षक के नाम पर रकम निकाशी ,कर्मचारी सञ्चयकोष, नागरिक लगानी कोष और छात्रवृत्ति रकमसमेत पाँच लाख ५१ हजार रुपैया बराबर का भ्रष्टाचार करने का आरोप आयोग ने लगातें हुए विशेष अदालत में मुकदमा दर्ज किया हैं ।