प्रदेश नं. २ में दो दिनों के लिए सामुदायिक विद्यालय बन्द की घोषणा
जनकपुरधाम, २२ दिसम्बर । प्रदेश नं. २ मे पौष ११ और १२ गते के लिए सम्पूर्ण सामुदायिक विद्यालय बन्द की घोषणा की गई है । अस्थायी शिक्षक के रुप में कार्यरत शिक्षकों की समूह संयुक्त शिक्षक संघ की आगुवाई में यह घोषणा की गई है । आन्दोलित शिक्षकों का कहना है कि वर्षों से अस्थायी शिक्षकों के रुप में कार्यरत शिक्षक को किसी भी बाहने विस्थापित नहीं करनी चाहिए ।
आन्दोलित अस्थायी शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक सेवा आयोग से की गई सम्झौता के विपरित प्रश्न कर उन लोगों को विस्थापित करने की षडयन्त्र की गई है । उन लोगों का यह भी कहना है कि विज्ञापन कें नाम में सरकार ने उन लोगों को धोका दिया है ।
स्मरणीय है, शिक्षक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा का परिणाम आ चुका है । सार्वजनिक नतिजा में अनुत्तिर्ण शिक्षकों को गोल्डेन ह्याण्डसेक प्रदान कर बिदाई करने की तैयारी सरकार की है । लेकिन उसके विरुद्ध उतर आए हैं अस्थायी शिक्षकों की समूह । नेपाल शिक्षक संघ धनुषा के अध्यक्ष रामस्नेही यादव का कहना है कि प्रथम चरण की आन्दोलन अन्तर्गत दो दिनाें के लिए सामुदायिक शिक्षण संस्था बन्द करने का आह्वान किया गया है ।