समृद्धि के लिए जलस्रोत का व्यवस्थापन जरुरीः प्रदेश प्रमुख कायस्थ
काठमांडू, २८ दिसम्बर । प्रदेश नं. २ के प्रमुख रत्नेश्वर लाल कायस्थ ने कहा है कि देश को समृद्ध बनाना है तो नेपाल में रहे जलस्रोत का उचित व्यवस्थापन होना जरुरी है । जल तथा ऊर्जा आयोग सचिवाल द्वारा काठमांडू के सहकार्य और लहमियर ईन्टरनेशनल की आयोजन में जनकपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘देश में जलस्रोत का स्रोत अनगिनत है, उसका उचित व्यवस्थापन, जलविद्युत आयोजन का निर्माण कर देश को समृद्ध बनाया जा सकता है ।’
प्रदेश प्रमुख कायस्थ को यह भी कहना है कि तराई–मधेश में पानी का स्रोत बरकर रखने के लिए चुरे क्षेत्र की संरक्षण होना जरुरी है । इसके लिए नहर और पानी भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया है । कार्यक्रम में भौतिक पूर्वाधार मन्त्री जितेन्द्र सोनल, राज्यमन्त्री डिप्पल झा, नीति आयोग के सदस्य सुरेन्द्र झा, राजपा के प्रमुख सचेतक परमेश्वर साह आदि वक्ताओं ने भी अपनी–अपनी ओर से विचार प्रस्तुत किया ।
