Thu. Mar 28th, 2024

सिरहा और देशभर नेपाल मजदुर किसान पार्टी का स्थापना दिवस



मनोज बनैता, सिरहा, २७ जनवरी । नेपाल मजदुर किसान पार्टी ने सिरहा लगायत देशभर अपना ४५ वाँ पार्टी स्थापना दिवस मनाया है ।

नेमकिपा सिराहा जिल्ला कार्यसमिति के आयोजना मे मनाए गए कार्यक्रममे नेमकिपाका केन्द्रीय सदस्य एवम् भक्तपुर नगरपालिकाका प्रमुख सुनिल प्रजापति ने कहा कि वर्तमान सरकार शोषक वर्गका सञ्चालक समिति के रुपमे काम कररही है ।

उनका कहना था कि नेमकिपा देशमे समतामूलक समाज स्थापना के लिए सङ्घर्षरत है और असल, सभ्य, अनुशासित नागरिक तयार करने मे अग्रसर होरहा है । नेमकिपा पुँजीवादी सत्तामे जाकर समाजवाद लानेका झुठे वादे नहि कररहा है ।

मेयर प्रजापति ने ए भी कहा है कि कम्युनिष्ट आन्दोलन मे देखागया वामपन्थी अवसरवाद के हम हरपल विरोध करेङ्गे । नेमकिपा पार्टी चाहती है कि जनताका राजनैतिक चेतनास्तर उपर उठे ईसिलिए हम अनुशासित और सिद्धान्तनिष्ठ कार्यकर्ता तयार करने के मुहिममे लगें हैं । पुँजीवादी व्यवस्था अन्त्य नाहोने तक समाजवादी व्यवस्था स्थापना होना मुस्किल है कहते हुवे नेता प्रजापति ने जनताका चेतनास्तर वृद्धि हेतु पार्टी द्वारा प्रकाशित पत्रपत्रिका पढना आवश्यक बताया है ।

कार्यक्रममे नेमकिपा का सिरहा अध्यक्ष बिजय कुमार महतो , उपाध्यक्ष सन्जय कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष हरिनारायण महत्तो, नेपाल पत्रकार महासंघ सिरहा के अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता, नेपाल क्रान्तिकारी किसान सङ्घ सिरहा जिल्ला अध्यक्ष शत्रुघन यादव, रञ्जुकुमारी सिंह, श्रीवती सदाय, पर्शुराम महत्तो, मोहन पासवान, आशिषकुमार कर्ण, रामबल्लभ दास और रिन्कु दासलगायत के लोग सहभागी हुवे थे ।



About Author

यह भी पढें   पहाड़ी क्षेत्र के विकास में सरकार प्रतिबद्ध है – मुख्यमन्त्री कार्की
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: