Thu. Mar 28th, 2024

सरकार को चिकित्सक संघ ने ७२ घण्टे का अल्टिमेटम दिया

काठमांडू । कर्मचारी समायोजन में चिकित्सक को संघ में राखना चाहिये  मांग  करते हुये आन्दोलनरत सरकारी चिकित्सक संघ ने अपनी मांग सम्बोधन के लिये सरकार को ७२ घण्टे का अल्टिमेटम दिया है । आज रविवार से ७२ घंटे तक भी मांग पूरा नहीं होने पर देश भर का स्वास्थ्य सेवा बंद करेंगे, उसके बाद भी अगर मांग पूरा नहीं होगा तो सामुहिक राजीनामा देंगे ।
सरकारी चिकित्सक संघ तथा नेपाल चिकित्सक संघ के बीच हुयी वार्तालाप से भी  सहमति नहीं होने पर संघ ने आंदोलन का कार्यक्रम सार्वजनिक किया है । सरकारी चिकित्सक संघ के मांग  अनुसार, कर्मचारी समायोजन में सरकारी चिकित्सक को संघ अन्तर्गत रखकर देश भर स्वास्थ्य सेवा में संलग्न करना चाहिये ।
चिकित्सकों ने  पुस के अन्तिम हप्ता से आन्दोलन शुरु किया था ।  पुष २९ गते सरकार और संघ के बीच वार्ता  के बाद मांग पूर्ण करने के लिये  सात बूंदे सहमति हुयी थी । परन्तु सहमति अनुसार मांग पूरा नहीं करने पर २७ गते से सरकारी चिकित्सक संघ ने दूसरा आंदेलन शुरु किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: